किसी का फूटा सिर तो किसी की फूटी आंख, मैनपुरी में मतदान के दौरान भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच पथराव मची भगदड़

 


लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण के मतदान के तहत यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है. वीआईपी सीटों में शामिल मैनपुरी में भी वोटिंग जारी है. ये सपा का गढ़ है और यहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी मैदान में हैं.

सुबह से वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से हो रही थी. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि मैनपुरी के किशनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 176 तेजगंज पर बवाल हो गया है. यहां पर भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के बेटे सुमित प्रताप सिंह के पहुंचने पर हंगामा शुरू हो गया और फिर पथराव होने लगा.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक पथराव शुरू होते ही मौके पर भगदड़ मच गई. पथराव के कारण कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. पथराव के दौरान भाजपा के एजेंट सुदेश कुमार और प्रधान प्रतिनिधि करण बहादुर सिंह घायल हो गए है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक मैनपुरी में किशनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 176 तेजगंज पर लोग वोट डाल रहे थे. इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के बेटे सुमित प्रताप सिंह मतदान केंद्र के अंदर पहुंचे तो सपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध कर दिया.

इसी के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. ये विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू कर दिया गया. इससे मतदान केंद्र के बाहर भगदड़ मच गई और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. पथराव के दौरान भाजपा के पोलिंग एजेंट सुदेश कुमार और प्रधान प्रतिनिधि करण बहादुर सिंह घायल हो गए. उनको तुरंत उपचार मुहैया कराया गया. तो वहीं पथराव की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस, जिला एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंतत्रित किया. फिलहाल अब यहां पर स्थिति सामान्य है और केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को पहले से भी अधिक कर दी गई है.

सपा ने लगाया ये आरोप

तो दूसरी ओर संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस द्वारा मतदाताओं को पीटने और धमकाने का आरोप सपा ने लगाया है. इसको लेकर सपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो भी शेयर किया है और कहा है कि अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है. इसी के साथ ही चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की अपील की है.

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0