अलीगढ़ के हरदुआगंज में खनन के खेल में खनन विभाग फेल, पुलिस की हो रही पौबारह

निखिल शर्मा

खनन के खेल में पुलिस की पोल खोलती रिकार्डिंग की है खूब चर्चा, खबर के अंत में सुने चर्चित रिकॉर्डिंग

औद्योगिकी तालानगरी के विकसित होने के साथ, आसपास बढ़ती आबादी में फेक्ट्री की बिल्डिंग व भवन बनाने में मिट्टी का भराव एक महत्वपूर्ण जरूरत है। इसी जरूरत के चलते हरदुआगंज थाने का इलाका मिट्टी खनन के अवैध कारोबार का हब बन गया है। यहां खनन के खेल में पुलिस की चांदी हो रही है। 

सूत्रों की माने तो हरदुआगंज में जेसीबी डंपर से खनन को तालानगरी चौकी क्षेत का कासिमपुर रोड, साधूआश्रम चौकी क्षेत्र का बड़ागांव उखलाना व हरदुआगंज हल्का का ढसन्ना व बुढासी गांव सेफ पॉइंट बन गए है। हैरानी की बात ये है कि देर शाम से भोर तक थाने के सामने से होकर डंपर मिट्टी भरकर दौड़ते है। जिन्हें पूरा क्षेत्र देखता है। ये डंपर बस पुलिस को नहीं दिखते। 

वर्तमान में गांव ढसन्ना में ट्रेक्टर ट्राली से मिट्टी खनन चला रहे युवक की ऑडियो पुलिस की कार्यशैली उजागर कर रही है जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0