अलीगढ़ में एक दरोगा रेलवे पटरी पर सुसाइड करने पहुंचा। वह पटरी पर जाकर खड़ा हो गया और ट्रेन का इंतजार करने लगा। जब उसके साथी पुलिसकर्मियों को पता चला, तो वे लोग मौके पर पहुंचे।
सभी ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। उसका कहना था, न्यायिक म जिस्ट्रेट ने उससे अभद्रता की, अपशब्द कहे। इससे परेशान होकर मैं मरने जा रहा हूं। इसी दौरान बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दरोगा को बड़ी मुश्किल से समझाया। इसके बाद दरोगा पटरी से हटा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरोगा ने दी न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ तहरीर
बन्नादेवी थाने में तैनात दरोगा सचिन कुमार ने बताया-वह 16 सितंबर को शाम 4 बजे कोर्ट में न्यायिक म जिस्ट्रेट के सामने पेश हुआ था। उसने वाहन चोरी गैंग को पकड़ा था। उनकी रिमांड लेने के लिए कोर्ट के सामने हाजिर हुआ था, जिसके बाद मजिस्ट्रेट शाम को 5 बजे कोर्ट में आए।
लेकिन, उन्होंने उसे आरोपियों की रिमांड नहीं दी। रात 10 'बजे 'तक कोर्ट में ही रोक कर रखा। दरोगा ने आरोप लगाया कि म जिस्ट्रेट उसे हर 10 मिनट में अपने केबिन में बुलाते थे और अभद्रता करते हुए कहते थे कि वह फर्जी आरोपियों को पकड़कर लाया है। जबकि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर अपराधी हैं। उनका पुराना आपराधिक इतिहास है। इसी से पीड़ित होकर वह आत्महत्या करने गया था।
मजिस्ट्रेट के खिलाफ दी है तहरीर
दरोगा ने अब बन्नादेवी थाने में न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा करने की मांग की है। दरोगा का आरोप है कि रिमांड म जिस्ट्रेट ने उससे जमकर अभद्रता की। अपशब्द भी बोले हैं। इसीलिए वह आत्महत्या के लिए प्रेरित हो गया था।
दरोगा ने मांग की है कि उसका मुकदमा दर्ज किया जाए। कानूनी कार्रवाई की जाए। जिसके बाद पुलिस सारे मामले की जांच में जुट गई है। उच्च अधिकारी भी प्रकरण का संज्ञान लेकर जांच कर रहे हैं, जिससे कि सारा मामला साफ हो सके।
दरोगा का वीडियो हो रहा वायरल
पीड़ित दरोगा रात में आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया था। जिसके बाद बन्नादेवी थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मी उसे समझाकर वापस ला रहे हैं। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिससे यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामले की जांच में जुटे अधिकारी SP सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि दरोगा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। दरोगा से भी पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।