हरदुआगंज। कस्बे में धूमधाम से निकली श्री गणेश शोभायात्रा

डेस्क समाचार दर्पण लाइव 

श्री बालाजी बाल भक्त सेवा समिति के तत्वधान में श्री रिद्धि सिद्धि विनायक महोत्सव में रविवार को धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। 

कई आकर्षक झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पडी। भक्त देर रात तक गणेश भक्ति में डूबे रहे। गलियां गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गुंजायमना होती रहीं।

आरके फ्लैक्स प्वाइंट के डायरेक्टर आकाश शर्मा ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। भगवान गणेश की प्रतिमा को मुख्य रथ में विराजमान किया गया। मुख्य रथ के आगे काली के अखाडों ने अपनी कला के प्रदर्शन से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। 

शोभायात्रा ने कस्बे के सभी प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। रात्रि 9 बजे बप्पा की महाआरती हरदुआगंज चेयरमैन राजेश यादव एवं ग्राम बारौठा प्रधानपति द्वारा की गई। इसके बाद भगवान गणेश की प्रतिमा को पंडाल में विराजित करा दिया गया। 

इस मौके पर शिवम शर्मा, विवेक प्रेमी, रजत मित्तल, अजय कुमार, आर्यन दीक्षित, हिरदेश बच्चन, गौरव शर्मा, रोहित कुमार, रोहित कश्यप, भूपेंद्र कुमार, पवन ठाकुर, गजेंद्र राघव, प्रेमशंकर बच्चन,बच्चन लाल, आशु बाबा ठाकुर, इशांत, शिवेंद्र राघव, केशव जादौन, अभय लवनिया आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال