अलीगढ़ : हरदुआगंज में परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया था आरोपी बेटा, पुलिस ने पैर में गोली मार दिखा दी मुठभेड़

 


रिपो० राजकुमारी शर्मा
यूपी पुलिस के अजब कारनामे अक्सर सामने आ ही जाते हैं ऐसे में हरदुआगंज थाना कैसे पीछे रह जाए। हाल ही मैं पुलिस ने बकरा चोरी कांड के आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिसमें एक आरोपी युवक के पैर में गोली भी लगी। वहीं आरोपी युवक के पिता ने एक रिकॉर्डिंग सामने रख प्रशासन में खलबली मचा दी है। साथ ही आरोपी युवक के पिता ने लिखित शिकायत कर उच्च अधिकारियों का इस ओर ध्यान खींचा है।

क्या है पूरा मामला

बीते रविवार शाम स्पेलेंडर सवार बदमाश समस्तपुर गांव के पास बकरी चरा रहे जितेंद्र की बकरी चोरी कर भाग गए थे। इस सूचना पर पुलिस ने सीसी टीवी खंगाले तो दो बाइक सवार बदमाश कैद हुए। मामले में पुलिस जांच में जुट गई इसी बीच सोमवार रात पौने दो बजे इंस्पेक्टर विपिन यादव की अगुवाई में पुलिस टीम बरौठा नहर पर चेकिंग कर रही थी। तभी स्पेलेंडर सवार बदमाशों को चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। जवाबी फायरिंग में मोनू उर्फ अंग्रेज निवासी मौहल्ला सिद्ध कस्बा हरदुआगंज के पैर में गोली लगी। और दूसरे आरोपी संजय निवासी मौहल्ला अहीरपाड़ा कस्बा हरदुआगंज को घेरकर पकड़ लिया गया। 

सुनें सोशल मिडिया पर वायरल हो रही रिकार्डिंग

आपको बता दें हरदुआगंज थाने के अव्वल दर्जे के रिश्वतखोर दरोगा ताहिर हुसैन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारियों में दरोगा पर कार्रवाई की थी। वहीं अब एक रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है जिसमें आरोपी युवक के परिवारीजन थाना पुलिस के एक सिपाही से बात कर रहे हैं जिसमे आरोपी युवक के परिवारीजान युवक को पटा मारकर सुधारने की कह रहे हैं जिसको सुनकर सिपाही भी हामी भर रहा है। 

अब जानिए क्या है आरोपी युवक के पिता के आरोप

आरोपी युवक के पिता देवेंद्र शर्मा ने पुलिस पर भर भर कर आरोप लगाए हैं। देवेंद्र के अनुसार 22 सितंबर को थाने से दो पुलिसकर्मी उनके घर आए और मोनू के बारे में पूछने लगे आरोप है कि मोनू की गैरमौजूदगी के चलते उनके बड़े बेटे अर्जुन को पीटते हुए थाने ले गए। देवेंद्र ने बताया कि उन्होंने खुद मोनू को पुलिस के सुपुर्द किया जिसके बाद पुलिस ने अर्जुन को छोड़ दिया।

उच्च अधिकारियों को शिकायत भेज की है पुलिस पर कार्रवाई की मांग

देवेंद्र शर्मा ने सारे साक्ष्यों को इकट्ठा कर अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजकर थाना पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है।

हरदुआगंज थाना पुलिस के कई करनामे पहले भी सामने आ चुके है 22 अगस्त को भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें पुलिस कर्मी अवैध शराब विक्रेता को शिकायत कर्ता पर मुकदमा दर्ज कराने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।

एक खनन माफिया की ऑडिया भी वायरल हुई जिसमें उसने थाना पुलिस को खनन कर उनको हिस्सा देने की बात कही है। बीते दिनों ऐसा ही गजब मामला बुलंदशहर में देखने को मिला था जहां वाहन चेकिंग के दौरान खुद पुलिस कर्मियों ने एक युवक की कार में तमंचा रख उसपर मुकदमा पंजीकृत कर दिया था।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال