अलीगढ़ : बारिश से बाढ़ जैसे हालात मकान ढहे: नगर आयुक्त छाता लेकर सड़क पर उतरे

नगर निगम के अधिकारी लगातार शहर में घूम घूम कर व्यवस्थाएं देख रहे हैं।


अलीगढ़ में बुधवार से हो रही बारिश के बाद शहर का बुरा हाल हो गया है। शहर की सड़कें लबालब हो गई हैं और राहगीर परेशान हो रहे हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहर में भी पुराने और जर्जर मकान लगातार गिर रहे हैं, जिसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश के कारण गुरुवार को कई इलाकों में मकान गिर गए।

 हालांकि राहत इस बात की रही है कि मकान गिरने के दौरान कोई इसमें मौजूद नहीं था। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। नगर आयुक्त विनोद कुमार भी अपनी टीम के साथ शहर की व्यवस्थाएं देखी।

मानिक चौक में गिरा मकान 

अलीगढ़ के मानिक चौक इलाके में गुरुवार को भीषण बारिश के दौरान एक पुराना जर्जर मकान गिर गया। राहत इस बात की रही कि मकान के गिरने के दौरान कोई घायल नहीं हुआ और लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

 हादसे की जानकारी मिलने के बाद अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और अपनी टीम के साथ उन्होंने व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान पुराने और जर्जर मकानों में बिल्कुल न रहें और किसी सुरक्षित स्थान में चले जाएं।

देवसैनी में मकान गिरने से मची भगदड़

 क्वार्सी थाना क्षेत्र के देवसैनी इलाके में वार्ड नंबर 24 में गुरुवार को भारी बारिश के कारण मकान पीछे से गिर गया। मकान के पीछे काफी बड़ा गड्ढ़ा है और इसके कारण ही मकान की दीवार और जमीन सरक गई।

 घटना के समय कमरे के अंदर बच्चे सो रहे थे। लेकिन आवाज सुनकर वह उठ गए और परिवार के लोगों ने उन्हें सुरक्षित किया। इसके साथ ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तुरंत बचाव काम शुरू किया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत काम शुरू किया।

बारिश के कारण अंबेडकर चौक पर पार्क की दीवार गिर गई।

यह हाल तस्वीर महल चौराहे का है, जो बारिश के कारण पूरी तरह लबालब हो गया है।

देवसैनी में जर्जर मकान पूरी तरह से धंस गया और दीवार गिर गई।

मानिक चौक में मकान गिरने की सूचना पर अपर नगर आयुक्त तत्काल मौके पर पहुंचे।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال