हरदुआगंज में गहनों की आड़ में ठगी, कारोबारी से सात लाख की चपत


अलीगढ़। हरदुआगंज कस्बे में नकली जेवरात देकर एक स्थानीय किराना व्यापारी से सात लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी ने चार स्वर्णकारों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रामघाट रोड, हरदुआगंज निवासी राजेश कुमार अग्रवाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह घर से किराने की दुकान संचालित करते हैं। उनके अनुसार, कन्हैयालाल मोनू वर्मा, कपिल वर्मा, जयदेव वर्मा (सभी निवासी साकेत कॉलोनी, पीली कोठी, थाना क्वारसी, अलीगढ़) हरदुआगंज कस्बे में दो दुकानों—बुढ़ासी रोड व हरदुआगंज रोड—पर स्वर्ण आभूषणों का कारोबार करते हैं।

राजेश के मुताबिक, उपरोक्त लोग नियमित रूप से उनकी किराने की दुकान से सामान खरीदते थे। इस भरोसे के चलते उन्होंने नवंबर 2024 में कन्हैयालाल को यूपीआई के माध्यम से ₹35,000 एडवांस देकर गहने बनवाने का ऑर्डर दिया। फरवरी 2025 में ₹2,80,190 कीमत के सोने के कंगन व अन्य गहने कन्हैयालाल की दुकान से बनवाए गए। मार्च 2025 में बड़ी साली की शादी के लिए ₹3,98,414 के गहने मोनू की दुकान से बनवाए गए। कुल मिलाकर करीब ₹7 लाख का भुगतान किया गया।

शादी के बाद जब आभूषणों की जांच कराई गई तो वे नकली निकले। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोप है कि आरोपितों ने न केवल रुपये लौटाने से इनकार किया, बल्कि गाली-गलौज और अभद्रता पर उतर आए।

राजेश कुमार ने आरोपियों पर धोखाधड़ी कर गहनों के नाम पर रुपए हड़पने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने गहनों की रसीदें और फोटो भी पुलिस को साक्ष्य के तौर पर सौंपे हैं।

और नया पुराने
सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।

نموذج الاتصال