Aligarh बेकाबू हुई थाने की जीप ने तोड़ दी दीवार, जानिए फिर क्या हुआ

रिपो० निखिल शर्मा
अलीगढ़ के हरदुआगंज कस्बा थाने की सरकारी जीप अचानक बेकाबू हो गई, जो थाने के मुख्य गेट की दीवार को तोड़ती हुई बाहर खड़े ट्रक से टकरा गई, हादसे से थाने में हड़कंप मच गया।
सोमवार की रात दस बजे के करीब थाने से बाहर निकलते वक्त जीप से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू होकर  तेजी से दौड़ी जीप गेट के पास दीवार से टकरा गई, टक्कर इतनी तेज थी कि जीप दीवार के तोड़ते हुए बाहर खड़े ट्रक में जा टकराई, गनीमत रही कि उस वक़्त जीप में पुलिस कर्मी नहीं थे, जीप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से साथ चालक के हाथ में चोट आई है। अचानक हुए हादसे से थाने व आसपास सनसनी मचा गई।
और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال