अलीगढ़: ट्रक की टक्कर से प्रधान की मौत, लगाया जाम

रिपो० निखिल शर्मा
अलीगढ़ के पनेठी छर्रा रोड पर पनेठी चौकी के पास ट्रक की टक्कर से  निवर्तमान प्रधान मनोज पुत्र महावीर सिंह निवासी गांव महमूदपुर थाना हरदुआगंज की मौत हो गई। शाम छह बजे करीब थाना अकराबाद अंतर्गत पनेठी चौकी के पास ट्रक ने प्रधान की गाड़ी को रौद दिया, घायल प्रधान ने मौके पर दम तोड़ दिया हादसे की खबर पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने रोड जाम कर जमकर प्रदर्शन किया, मौके पर पहुंचे सीओ बरला, पुलिस द्वारा लोगो समझा कर जाम खुलवाया।
और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال