अलीगढ़ | नकली शराब बनाने का तालानगरी से कनेक्शन, हजारों लीटर स्प्रिट बरामद, मुकदमा दर्ज



रिपो० निखिल शर्मा

अलीगढ़ में जहरीली शराब त्रासदी का कनेक्शन से कनेक्शन मिला है। रविवार की रात उपजिलाधिकारी, आबकारी विभाग व पुलिस की आयुक्त छापेमारी कर 4500 लीटर से अधिक अवैध केमिकल जब्त किया। अधिकारियों का दावा है कि नकली शराब बनाने वाले माफिया गुट को केमिकल यही से दिया गया मामले में फैक्‍ट्री मालिक सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

तालानगरी के सेक्टर एक मेें वरदान इंक एंड साल्वेंड प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा, यहां स्प्रिट केमिकल से भरे 203 ड्रमों को जब्त किया प्रत्येक ड्रम में 200 लीटर केमिकल था, फैक्‍ट्री मालिक द्वारा भंडारण के वैद्य कागजात नहीं दिखाई जा सके। केमिकल आबकारी अधिकारी अवनीश पांडेय का दावा है कि जहरीली शराब बनाने में इसी फैक्‍ट्री से केमिकल निकला है, जिस जहरीली शराब से जनपद में मौते हुई है, मामले में फैक्ट्री संचालक विजेंद्र कपूर निवासी विद्यानगर अलीगढ़ व सुमित कुमार निवासी ककेथल अतरौली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए। दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال