बुलंदशहर | खुर्जा देहात पुलिस और आबकारी विभाग ने 260 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक ट्रक बरामद

रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर: खुर्जा देहात पुलिस और आबकारी विभाग ने 260 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक ट्रक बरामद, आरटीओ ने 15 मई को खुर्जा देहात में ट्रक को कराया था दाखिल, मुखबीर की सूचना पर ट्रक की चेकिंग, भूसा भरे प्लास्टिक के बोरे के नीचे छिपायी गयी थी शराब। बरामद शराब की कीमत 8 लाख रुपये, मुखबिर की सूचना पर कोतवाली खुर्जा देहात और आबकारी विभाग ने की बरामद।

ट्रक का नंबर UP78 DN7577, ट्रक के कागज के आधार पर चालक और ट्रक मालिक पर कोतवाली खुर्जा देहात में मुकदमा हुआ दर्ज।

देखें वीडियो,,,

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال