बुलंदशहर | सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में बाइक सवार को पीट कर सिर फोड़ा, देखें वायरल वीडियो

रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर | सिकंदराबाद में बाइक सवार को एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले जाने पर दबंग लोगों ने रोककर जमकर पीटा, बाइक सवार का नाम ओली मोहम्मद मोहल्ला गोदीवाला निवासी सिकंदराबाद का रहने वाला है,

ओली मोहम्मद की दूसरे व्यक्ति से बाइक टकराने के ऊपर हुई नोकझोंक के बाद बाइक सवार ओली मोहम्मद को कई व्यक्तियों ने बहुत बेरहमी से मारा पीटा जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया,

पुलिस ने चार लोग मारूख , शिराज, आदिल , गुलजार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है पुलिस ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है।

देखें वीडियो,,,

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال