बुलंदशहर | नगर कोतवाली क्षेत्र के कसाईबाड़ा में चले लाठी-डंडे, देखें वायरल वीडियो

रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर के कसाईबाड़ा में मीट की दुकान को खोलने को लेकर चले लाठी-डंडे। जिसका  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें जमकर लाठी-डंडेेे चल रहे है पुलिस ने दो लोगोंं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मट की दुकान खोलने को लेकर आपस में दो पक्ष भीड़ गए जमकर हुए इस विवाद में ताबड़तोड़ लाठियां चली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक पक्ष के आदिद पुत्र रहीस निवासी मोहल्ला कसाईबाड़ा व दूसरे पक्ष सेेे रिहान पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला मनिहारान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

देखें वीडियो,,,

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال