अलीगढ़ | हरदुआगंज में खुलेआम जुआ से लोग परेशान, सुन नहीं रही पुलिस


नगर की आस्था के केंद्र जागेश्वर मंदिर के पीछे  बीते कई माह से खुलेआम लग रहे इस जुआ सट्टा के अखाड़े को यहां के लोग देख रहे हैं, मगर पुलिस को पता नहीं है।  देखें वीडियो,,,,

कोरोना त्रासदी के बाद अलीगढ़ ने जहरीली शराब के भीषण कांड  में सैकड़ों लोगों को खोया है, जहरीली शराब पीकर मौत के तांडव के बीच ये भी खुलकर आया कि माफिया की जड़ें बहुत गहरी हैं इस काले कारोबार का नेटवर्क बिना सरकारी महकमें की मदद के संभव नहीं था। वहीं शराब कांड के बाद पुलिस कप्तान द्वारा जुआ, सट्टा, शराब, अवैध खनन माफिया जैसे तंत्र को तोड़ने के सख्त आदेश दिए, मगर पुलिस अवैध करोबार को रोक नहीं पा रही या यूं कहें कि कमाई का जरिया बने माफिया को रोकना नहीं चाहती इसकी बानगी कस्बा हरदुआगंज में देखने को मिल रही है, यहां के मोहल्ला गुड़ियाई में जागेश्वर महादेव मंदिर के पीछे जुआ, गोटी वाले सट्टा का अखाड़ा जुड़ता है, लाखों रुपये का जुआ रोज खेला जा रहा है, दोपहर दो बजे से जुड़ने वाली इस महफिल में शाम होते होते बड़ी संख्या में बाहरी भी सरीक होते हैं, इस अराजकता का विरोध होता है तो खुलेआम धमकी भी मिलती है, एक जागरूक व्यक्ति ने आज 09.06.2021 को वीडियो बनाकर हमें भेजा, उसे हमने सुझाव दिया कि पुलिस को बता दो तो कहा कि कई बार थाने बताया, साक्ष्य भी दिखाए मगर वहां से जवाब मिला कि तुम जाओ हम पकड़ लेंगे, और वह थाने शिकायत कर घर तक नहीं पहुंचा जुआरी गुट रास्ते में लाठी लिए खड़ा मिला,  सूचनाकर्ता पिटा भी, उसे आज तक ये लॉजिक समझ नहीं आया कि सूचना तो थाने दी थी, फिर इतनी जल्दी लीक होकर यहां  कैसे पहुँचग गई, 

खैर हमने सोचा कि थानाध्यक्ष जी को हम ही बता दें 10:38 बजे फोन किया था, रिसीव नहीं हुआ।

नगर की आस्था के केंद्र जागेश्वर मंदिर के पीछे  बीते कई माह से खुलेआम लग रहे इस जुआ सट्टा के अखाड़े को यहां के लोग देख रहे हैं, मगर पुलिस को पता नहीं है।


👇 देखें वीडियो

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0