अलीगढ़ | माज़ फाउंडेशन ने बांटे मास्क व लंच पैकेट

 


डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : माज़ फाउंडेशन अलीगढ़ द्वारा रविवार को खाने का पैकेट और फल वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य फारूक अहमद ने किया। 

माज़ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एएमयू ,जकारिया मार्किट पर जरूरत मंदों को मास्क और लंच पैकेट बांटा । इस मौके पर वार्ड 11 जिला पंचायत सदस्य फारुख अहमद,अकरम मेवाती,कोमल सिंह,मुज़म्मिल हसन,ज़ुबैर परवेज़, आज़म मेवाती, अबसार मालिक, मुजाहिद अली बेग, इरफान बाबा,मुजस्सिम अली,आसिफ मेवाती, सलमान खान ,जान मोहम्मद नाज़िम अली, मोहसिन मेवाती, आरिफ सिद्दीकी, अरबाज़ मेवाती,रेहान हसन, आदि लोग मौजूद रहे

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال