बुलंदशहर। बुलंदशहर में शिकारपुर तिराहे के निकट पुलिस ने अपमिश्रित शराब का जखीरा पकड़ा

 


रिपो० ललित चौधरी

अलीगढ़ शराब कांड के बाद बुलंदशहर पुलिस अलर्ट पर है , शिकारपुर तिराहे के निकट भट्टे पर बनाई जा रही अपमिश्रित शराब के साथ नगर पुलिस ने चार आरोपी किए गिरफ्तार।

पुलिस ने मौके पर 29पऊआ देशी शराब मिस इंडिया यूपी मार्क, 20 लीटर देशी हरियाणा मार्का की अपमिश्रित देशी शराब की केन, 200 ढक्कन ,98 खाली प्लास्टिक  के पऊआ, 2 किलो यूरिया एक प्लास्टिक की बाल्टी और अन्य सामान बरामद कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال