मामला सोशल मीडिया पर आते ही पशु-पक्षी प्रेमियों ने इसकी निंदा शुरू कर दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने आरोपी वृद्ध की शिनाख्त नगर के मोहल्ला पीरखां निवासी जमील खां के रूप में की
रिपो० ललित चौधरी
गुलावठी। सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक वृद्ध कुत्ते को पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर रिपोर्ट दर्ज करी ली।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक वृद्ध एक आवारा कुत्ते को पोल से बांधकर बेरहमी से पीट रहा है। मामला सोशल मीडिया पर आते ही पशु-पक्षी प्रेमियों ने इसकी निंदा शुरू कर दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने आरोपी वृद्ध की शिनाख्त नगर के मोहल्ला पीरखां निवासी जमील खां के रूप में की। उसके पुत्र का रेडीमेड का कारोबार है। पुलिस ने जमील खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि आरोपी के द्वारा कुत्ते की बेरहमी से पिटाई करते वक्त किसी के द्वारा वीडियो बना ली गई। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी के घर में बार-बार वह कुत्ता घुस जाता था। इससे परेशान होकर उसने कुत्ते को पोल से बांधकर पीटा।