बुलंदशहर। शिकारपुर दूध लेकर लौट रही महिला से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने छीनी चैन

 


रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : कोतवाली क्षेत्र के गांव सरगवा के पास से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दूध लेकर लौट रही महिला से चेन छीन फरार हो गए पीड़ित महिला का रो-रो कर बुरा हाल है जानकारी के अनुसार मौहल्ला मूर्ति बिहार निवासी शशि चौहान पत्नी राजकुमार चौहान, प्रतिदिन की भांति गांव सरगांव से दूध लेकर अपने घर लौट रही थी रास्ते में घातक लगाए बैठे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से चेन छीन कर फरार हो गए व हल्ला मचाती रह गई महिला इस घटना से महिलाओं में दहशत व्याप्त है पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस खबर लिखे जाने तक कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال