बुलंदशहर।छतारी में दहेज की मांग को लेकर पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर। छतारी में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। मामले में विवाहिता के पिता ने तहरीर देकर पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना क्षेत्र के गांव बरकातपुर निवासी मुनेश चंद्र ने
पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मई 2020 में उसने अपनी पुत्री संगीता की शादी अजय निवासी गांव रुंसी के साथ की थी। जिसमें छह-सात लाख रुपये खर्च किए थे। शादी में दिए गए दान दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं थे। अतिरिक्त दहेज को लेकर वह विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने विवाहिता के साथ मारपीट भी की। जिसके बाद आरोपित ससुरालीजन 23 जनवरी को उसके मायके के निकट छोड़कर चले गए। साथ ही कहा कि अगर बिना दहेज लेकर आई तो जान से मार देंगे। किसी तरह से विवाहिता ने घर पहुंच कर आपबीती मायके पक्ष को सुनाई। जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने आरोपितों को समझाया, तो उन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित पति अजय समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال