अलीगढ़ | हरदुआगंज क्षेत्र में बेखौफ हुए चोर, दो बाइक चोरी

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : कस्बा क्षेत्र में बेखौफ चोर रोजाना चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, कस्बा की सेंट्रल बैंक शाखा गए कारोबारी की बाइक चोर ले उड़े, मुख्य बाजार में इलेक्ट्रोनिक सामान की दुकान चलाने वाले मुकेश यादव ने बताया कि वह स्पलेंडर प्लस बाइक बैंक के बाहर खड़ी करके अंदर गए कुछ देर बाद देखा तो बाइक गायब थी।

शुक्रवार दोपहर को जुमा की नमाज पढऩे गए एक डॉक्टर की बाइक को मस्जिद के सामने से चोर ले उड़े कस्बा निवासी पेशे से चिकित्सक आशु खां ने बताया कि बुढ़ासी रोड की मस्जिद पर नमाज पढऩे गए थे, कुछ देर बाद आकर देखा को बाइक गायब थी, चोरी की वारदातों में अज्ञात चोरों के विरूद्ध तहरीर दी गई है।

और नया पुराने
सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।

نموذج الاتصال