अलीगढ़ | हरदुआगंज के पूर्व चेयरमैन का ट्यूबवेल बना चोरों का निशाना

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : कस्बा में बुढ़ासी रोड पर स्थित पूर्व चेयरमैन सुभाष यादव के ट्यूवेल पर खड़े ट्रैक्टर से बीती रात चोर बैटरा व कीमती सामान चोरी कर ले गए।

पूर्व चेयरमैन के पुत्र रूपक यादव ने बताया कि बुढ़ासी रोड पर नयाबांस नरेंद्रगढ़ी के निकट उनका ट्यूवेल व बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है, दुकान परिसर में ही ट्रैक्टर खड़ा था, रात को आए चोर छत के जीने की किवाड़ तोडक़र दाखिल हुए और ट्रैक्टर का बैटरा, सेल्फ स्टार्टर, समरसेविल आदि का सामान चोरी कर ले गए, सुबह पता चलने पर घटना की तहरीर थाने दी गई, एसओ रामवकील ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال