बुलंदशहर। ब्यूरो चीफ की नानी के निधन पर शोक

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

बुलंदशहर निवासी समाचार दर्पण लाइव न्यूज़ पोर्टल के बुलंदशहर ब्यूरो ललित चौधरी की नानी सत्यवती देवी (85वर्ष) का निधन मंगलवार  देर शाम उनके निवास ग्राम कोंडरा जिला अलीगढ़ में हो गया , उनका अंतिम संस्कार आज उनके गांव में ही किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे हरेंद्र सिंह उर्फ बड़े पप्पू ने दी। वह अपने पीछे एक पुत्र तीन पुत्री व भरा पूरा परिवार छोड़कर गयीं हैं, उनके निधन पर विष्णु चौधरी,दीपक चौधरी, विजेंद्र सिंह, रोहतास सिंह ,बच्चू सिंह,विष्णु कुमार उर्फ छुट्टन ,मुकेश कुमार,कुलदीप चौधरी,शैलेंद्र चौधरी,जयदीप आदि समस्त परिवार, गांव के लोग व रिश्तेदार भारी संख्या मे मौजूद रहे।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال