अलीगढ : हरदुआगंज थाना प्रभारी की जुबान से टपका जहर, भड़क गए किसान नेता



अपनी अभद्र भाषा के लिए मशहूर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार ने इस बार भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बंटी जादौन को ही लताड़ दिया। चार्जशीट की जानकारी लेने थाने पहुंचे जादौन को इंस्पेक्टर साहब ने जानकारी देने की जगह गालियाँ परोस दीं और धक्के से थाने से निकल जाने का हुक्म सुना दिया।

सुना था थाने में अपराधियों को बैठाया जाता है लेकिन हालत ऐसे हैं कि संगठन वाले धरने पर बैठे हैं और मांग कर रहे हैं— “वरिष्ठ अधिकारी बुलाओ, वरना थाने का फर्श ही हमारी चौपाल है।”

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال