अलीगढ़: पकड़ा गया बच्चा चोरी गैंग, पांच मासूम बरामद, निःसंतान दंपती से करते थे सौदा

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ पुलिस ने बच्चा चोरी गैंग को पकड़ लिया और पांच बच्चे बरामद किए हैं। यह गैंग बच्चों को चोरी कर निःसंतान दंपती को बेच देता था। ऑपरेशन खुशी के तहत चलाये अभियान में बड़ी सफलता मिली है। रात भर चले अभियान में 16 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए लोगों से अभी तक पूछताछ चल रही है। दिन में बड़ा खुलासा किया जाएगा। 

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि रात भर चली धरपकड़ में पहली बार इतिहास में एक ही रात में विभिन्न जनपद से पिछले 7 माह में चोरी हुए पांच बच्चे बरामद किये गए हैं। जो बच्चे बरामद हुए हैं उनके परिवार में खुशी का माहौल है। सभी परिजनों को एक-एक करके बुलाया गया है।

इस दौरान गाजियाबाद से चोरी किये कुछ बच्चों के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें से दो बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है। एसएसपी ने इस सफलता में शामिल टीम को 25 हजार के इनाम की घोषणा की है। बरामद बच्चों में दो गाजियाबाद से, 2 अलीगढ़ के गांधीपार्क व 1 महुआ खेड़ा से चोरी किए गए थे। 

एसएसपी ने बताया कि पिछले माह क्वारसी बाईपास से लोहा पीटने वाले परिवार की बच्ची की चोरी हो जाने के बाद से टीम लगी थी। इसी दौरान देर रात बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों के मूवमेंट की खबर मिली थी। इस पर सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय की अगुवाई में सर्विलांस टीम प्रभारी संदीप सिंह व महुआ खेड़ा पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक पर तीन लोगों को दबोच लिया।

उन्होंने अपना नाम दुर्योधन व अनिल व शुभम बताया। उन्होंने स्वीकारा कि आज हम बच्चा चुराने आये थे और इससे पहले भी हमने कुछ बच्चे चोरी किये हैं। जिन बच्चों को हम कुछ रुपयों के लाभ के लिए व्यक्तियों को बेच देते हैं। कुछ बच्चे हमने कुछ समय पहले चोरी किये थे जिनको हम बरामद करा देंगे। इस पर दबिश देकर रात भर में 5 बच्चे बरामद किए गए और 13 खरीदार व मीडिएटर दबोचे गए।

ये हुए गिरफ्तार 

1. दुर्योधन पुत्र ठाकुरदास निवासी वर्तमान गंगा नगर कालोनी रेंज हिल्स स्कूल के पीछे थाना गांधीपार्क, स्थायी पता-ग्राम अनारपुर थाना भिरज एटा।

2. अनिल पुत्र रामचन्द्र वर्तमान पता सेक्टर- 5 एमफोरयू सिनेमा हॉल के पास साहिबावाद गाजियाबाद, स्थायी पता मोहल्ला बजरिया गडरिया, सागर मध्यप्रदेश।

3. शुभम पुत्र रामखिलाड़ी मोहल्ला हसायन जिला हाथरस।

4. धर्मवीर उर्फ धोनी पुत्र ठाकुरदास निवासी गंगा नगर थाना गांधीपार्क

5. आकाश पुत्र धर्मपाल निवासी धनीपुर टीचर कालोनी थाना महुआ खेड़ा।

6. संजय गोयल पुत्र जयप्रकाश गोयल निवासी सोमना रोड खैर।

7. बबली पत्नी स्व. कुशलपाल गगानगर कालोनी थाना गांधीपार्क।

8. नेहा पत्नी स्व. अशोक कुमार निवासी अहीरपाडा भीम नगर थाना हरदुआगंज

9. रश्मी पत्नी दुर्योधन निवासी गंगानगर कालोनी थाना गांधीपार्क।

10. चांदनी उर्फ राजकुमारी पत्नी मोहल्ला रामपुर गभाना

11. अनीता पत्नी धर्मवीर उर्फ धोनी निवासी गंगानगर कालोनी थाना गांधीपार्क।

12. रेखा देवी पत्नी सोनू कुमार निवासी जंहागीराबाद हरदुआगंज।

13. गुलफ्शा उर्फ गुल्लू पत्नी इशरार निवासी जीवनगढ़ क्वार्सी

14. जाहिद पुत्र मौ. साकिर निवासी हाथीपुल के पास थाना देहलीगेट

15. रूकसार पुत्री निजाम निवासी सराय रहमान रसलगंज थाना बन्नादेवी

16. हाजरा पत्नी मौ. हसन निवासी शाहजमाल थाना देहलीगेट

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال