बुलंदशहर। होमगार्डों ने की बजरंगदल के कार्यकर्ता से अभद्रता, बजरंगदल के कार्यकर्ताओं किया प्रदर्शन

 

ब्यूरो ललित चौधरी

कोतवाली खुर्जा नगर परिसर में शिकायत लेकर पहुंचे बजंरगदल के कार्यकर्ता से दो होमगार्डकर्मियों ने अभद्रता कर दी। जिसके विरोध में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही उनके विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।

मंगलवार को बजरंगदल के कार्यकर्ता एकत्रित होकर कोतवाली खुर्जा नगर में पहुंचे। जहां मौके पर मौजूद जिला महामंत्री हरिओम नागर ने बताया कि सोमवार की शाम गांव मूड़ा खेड़ा के निकट एक वाहन ने गौवंश को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। कार्यकर्ताओं ने गौवंश का उपचार कराया।


जिसके बाद वह कोतवाली खुर्जा नगर में शिकायत करने के लिए पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान मौके मौजूद दो होमगार्ड कर्मियों ने उनसे अभद्रता कर दी। जिसको लेकर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। साथ ही उक्त होमगार्ड कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए। 


इस मौके पर संगठन के जिला संयोजक सुमित राघव, नगर संयोजक गोलू वर्मा, जीतू कटारिया, नवीन जोशी, नरेश, नितिन पंडित, भगवान दास, अनूप, राहुल सैनी, हरीश सैनी आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال