बुलंदशहर। सोशल मीडिया पर हथियार लेकर एक युवक का फोटो वायरल

 

ब्यूरो ललित चौधरी

शिकारपुर : पहासू थाना क्षेत्र के गांव फतियाबाद की बताई जा रही है सोशल मीडिया पर हुई फोटो वायरल बता दे कि जो लड़का सोशल मीडिया पर फोटो में हथियार लेकर नजर आ रहा है उसके पास कितने बड़े ओटोमेटिक हथियार है जो भारत में आर्मी व पुलिस आदि के पास हुआ करते है जो हथियार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

यह सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर पहासू थाना क्षेत्र के गांव फतियाबाद की बताई जा रही है जिसकी सूचना डीजीपी, आईजी रेंज मेरठ, एसएसपी बुलन्दशहर, को शिकायत कि जा चुकी है खबर लिखे जाने तक वायरल तस्वीर में जो शख्स दिखाई दे रहा है उसका नाम मुनेश पुत्र रामकिशन, निवासी फतियाबाद थाना पहासू की है जिसके विरूद्ध थाना पहासू में लगभग दस अपराधी मुकदमें दर्ज है सोशल मीडिया पर फोटो में दिखाई देने वाला युवक बर्ष 2017 में गुंडा एक्ट निरूद्ध में व जिला बदर रह चुका है।

युवक के पास ओटोमेटिक हथियार होना थाना पहासू पुलिस कि कार्यशैली पर सवालिया निशान है थाना पहासू पुलिस किसी बड़ी घटनाओं के इंतजार में है सोशल मीडिया पर फोटो वायरल में जो युवक दिखाई दे रहा है वे अभी तक पुलिस हिरासत में क्यों नहीं है या फिर किसी राजनेता की आड़ में इस शख्स को छुपाया जा रहा है जिसके कारण अभी तक यह शख्स पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर है।

सबसे बड़ी बात यह है कि इस युवक के पास इतने बड़े हथियार कहां से आए क्या यह हथियारों की तस्करी करता है या फिर बीएसएफ व पुलिस से कोई तालुकात रखता है जिसके कारण इसके पास इतने बड़े हथियार आ गए आखिर इस शख्स को पुलिस कब लेगी हिरासत में ।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0