बुलंदशहर। आज और बुधवार को समनपुर फीटर की बिजली रहेगी बाधित


ब्यूरो ललित चौधरी

आज और बुधवार को समनपुर फीटर की बिजली 9 बजे से 2 बजे तक बिजली वाधित रहेगी।

अलीगढ़ - शामली लाइन 400 के०वी० पर तार खिचने का कार्य होने के कारण बिजली नहीं आयेगी, जिसमे दो टावर 89 और 90 दोनों के बीच से समनपुर फीडर 33 के० वी० की लाइन आ रही है।जिसकी वजह से समनपुर फीडर का सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहेगा।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال