अलीगढ़: अब पुलिस को चाहिए कि इंस्टाग्राम भी थाने की चौखट बना दे — क्योंकि अब गैंग का जलवा वहीं चलता है!
हरदुआगंज क्षेत्र के बड़ा गांव उखलाना के कुछ खुदभूले “टाइगर गैंग” के शेर, अवैध पिस्टल लहराते हुए फोटो ड़ालते हैं तों कभी माँ-बहन की गालियाँ बकते और धमकियाँ देते वीडियो में दिख रहे हैं।
फोटो भी है, वीडियो भी है… अब बस इंतज़ार है @aligarhpolice और @Uppolice के उस “एक्शन सीन” का, जिसमें ये इंस्टा-गुंडे भी स्क्रीन से सीधे जेल की रील में दिखें
उखलाना के इंस्टा शेरो पर अब पुलिस की नजर👇👇👇
@aligarhpolice - Kindly look into it.
— UP POLICE (@Uppolice) October 4, 2025