अलीगढ़। हरदुआगंज के अग्रसेन इंटर कॉलेज में 18 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे दो गुटों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। कॉलेज के बाहर हुई इस वारदात में दोनों पक्षों के छात्र भिड़ गए और देखते-देखते मामला हाथापाई में बदल गया। बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे और पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया।
घटना का वीडियो सबसे पहले समाचार दर्पण लाइव न्यूज़ पोर्टल द्वारा सामने लाया गया। वीडियो वायरल होते ही इलाके में खलबली मच गई और पुलिस पर सवाल उठने लगे।
अलीगढ़ के हरदुआगंज में अग्रसेन इंटर कॉलेज का मामला—11वीं के छात्र को 10–12 बाहरी लड़कों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल। तहरीर थाने पहुंची, लेकिन पुलिस जांच के लिए कॉलेज पहुँची अगले दिन, वो भी छुट्टी के बाद।@Uppolice @aligarhpolice pic.twitter.com/ZgcQBmE2iF
— समाचार दर्पण लाइव ✵ (@Desk_SDLIVE) September 24, 2025
तहरीर के मुताबिक, एक पक्ष से विशाल पुत्र सुरेश निवासी हरदुआगंज और उसके साथी थे, जबकि दूसरे पक्ष से प्रेमकुमार पुत्र महेश निवासी अहीरपाड़ा और उसके दोस्त शामिल थे। पहले कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट तक जा पहुँचा।
पीड़ित छात्र ने उसी दिन थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस अगले दिन छुट्टी के बाद कॉलेज पहुँची। कार्रवाई की रफ्तार देखकर लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। हालांकि, समाचार दर्पण लाइव द्वारा वीडियो उजागर किए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ धारा 115(2) BNS में मुकदमा दर्ज कर लिया। पूरी घटना की जांच के बाद क़स्बा इंचार्ज ज्योति श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कराया है।