अलीगढ़ | हरदुआगंज क्षेत्र के गांव शाहपुर में गर्भवती विवाहिता को पीटा

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर में पशु चरा रही विवाहिता से अभद्रता कर रहे दबंग का विरोध करने पर उसने मारपीट कर डाली मामले की शिकायत थाने में की गई है।

शाहपुर निवासी वसंत ने बताया कि उसकी चार माह की गर्भवती पत्नी अल्का गुरूवार शाम को घर से कुछ दूरी पर खेत में पशु चरा रही थी, तभी वहां पहुंचा गांव का दबंग अल्का से अभद्र भाषा में बात करने लगा जिसका अल्का ने विरोध किया तो उसने थप्पड़ों से पीटा, आरोप है कि कुछ देर बाद घर आने पर दबंग पत्नी व बेटे सहित घर आ गया और अल्का व वृद्ध मां सुनहरी देवी को लात घूंसो ने पीटा, पिटाई से घायल हुई विवाहिता ने थाने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال