अलीगढ़ | हरदुआगंज थाने से मिली दुत्कार, जनसुनवाई पर झूठ बोल रहे साहब

थाने में भी हेड मुंशी ने तहरीर लेने से इंकार करते हुए चौकी जाकर फैसला करने की कहकर लौटा दिया, कई दिन पुलिस थाने के चक्कर लगा चुके कृष्ण कुमार ने की जनसुनवाई पोर्टल पर थाने में शिकायत भेज कार्रवाई की मांग की, जिसपर जलाली चौकी पर तैनात दारोगा सुरजीत कुमार ने फैसला हो जाने की आख्या प्रेषित कर दी

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : टयूशन पढऩे गए मासूम की पेंसिल घुसाकर आंख फोड़ देने के मामले में पीडि़त को जहां थाने से फटकार मिली वहीं जांच कर्ता दारोगा ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर फैसले की झूठी आख्या प्रेषित कर दी, मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर जांच की मांग की गई है।

पीड़ित अमन

हरदुआगंज के जलाली चौकी अंर्तगत गांव शाहजहांपुर ताजपुर का है, यहां के निवासी कृष्णकुमार ने बताया 16 जुलाई को उनका बेटा अमन 11 वर्ष कस्बा जलाली में टयूशन पढऩे गया था, जहां गांव के ही दो भाई और टयूशन पढ़ते थे, बच्चों में कहासुनी के दौरान दोनों भाइयों ने अमन को गिराकर पीटते हुए उसकी आंख में पेंसिल घुसा दी, जिससे आंख फूट गई, मामले की शिकायत लेकर पीडि़त जलाली चौकी पहुंचा वहां से थाने भेज दिया, थाने में भी हेड मुंशी ने तहरीर लेने से इंकार करते हुए चौकी जाकर फैसला करने की कहकर लौटा दिया, कई दिन पुलिस थाने के चक्कर लगा चुके कृष्ण कुमार ने की जनसुनवाई पोर्टल पर थाने में शिकायत भेज कार्रवाई की मांग की, जिसपर जलाली चौकी पर तैनात दारोगा सुरजीत कुमार ने फैसला हो जाने की आख्या प्रेषित कर दी। वहीं कृष्ण कुमार ने मामले की शिकायत डीजीपी कंट्रोल व मुख्यमंत्री को भेजकर कार्रवाई की मांग की है।


और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0