अलीगढ़ | हरदुआगंज क्षेत्र के गांव बरानदी के युवक को भूख प्यास से मर रहे गोवंश के लिए आवाज उठाना पड़ा भारी, फोन पर मिल रहीं धमकी

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : सरकार बेसहारा गोवंश के संरक्षण के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है, लेकिन जिम्मेदार गोशालाओं में बंधे पशुओं की खैर नहीं ले रहे हैं। भीषण गर्मी और भूख-प्यास की असहनीय पीड़ा झेलने वाले पशु अकाल मौत के शिकार हो रहे हैं।

मामला धनीपुर ब्लॉक के गांव बरानदी का है, जहां देखभाल के अभाव में गाय आए दिन मर रही है। गायों की ऐसी दुर्दशा से आहत गांव के विजय कुमार ने ये समस्या जनसुनवाई (आईजीआरइस) पोर्टल पर दर्ज की थी। आरोप है कि शिकायत के बाद से ही विजय  के भाई के फोन पर अज्ञात युवक की कॉल से झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी जा रही है। विजय ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال