पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन आज, प्रातः 9:30 से 10 बजे के बीच हरदुआगंज से गुजरेगी शवयात्रा

 

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह  को उनके पैतृक गांव मढोली पहुंचेगा, सुबह 9:00 के करीब शवयात्रा अलीगढ़ से चलकर करीब 10 बजे हरदुआगंज पहुंच जाएगी, हरदुआगंज में मंडी गेट, थाना चौराहा, बरौठा मील चौराहा, गांव सफेदपुरा व साधुआश्रम चौराहे पर अंतिम दर्शन व पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि दी जाएगी, इस दौरान रामघाट रोड पर जुटने वाली भीड़ के दृष्टिगत  ब्रजक्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू देर रात तक व्यवस्थाओं का जायजा लेने में जुटे रहे, इस मौके पर हरदुआगंज के पूर्व चेयरमैन राजेश यादव, शुभम गोयल, नीतू वर्मा, नितिन जैन, देवेश सक्सेना(सन्नू सिंह) अजय मारवाड़ी, बंटी जादौन, बॉबी सक्सेना आदि लोग अंतिम दर्शन की व्यवस्थाओं को संभालने में जुटे  रहे।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال