बुलंदशहर। लम्बी बीमारी के चलते पत्रकार के पिता का हुआ निधन

ब्यूरो ललित चौधरी

शिकारपुर : नगर के समाचार दर्पण के पत्रकार रीशू कुमार के पिता हरीश 60 वर्षीय का शुक्रवार की रात्रि में लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया।

उनके निधन से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई जैसे यह दुखद समाचार मिला तो विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता विकास मंच की टीम व गणमान्य नागरिक सामजसेवी तथा स्वयं संस्था से जुड़े पदाधिकारियों मौहल्ला मौथपुरा उनके आवास पर पहुंचे तथा शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।

उनका अन्तिम संस्कार स्थानीय मोक्षधाम श्मशान घाट पर किया गया अन्तिम संस्कार में नगर के राजनीतिक एवं सामाजिक लोग शामिल हुए मुखाग्नि रीशू कुमार ने दी ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال