बुलंदशहर। एसपी देहात अचानक पहुंचे कोतवाली स्टाफ में मची खलबली

 

ब्यूरो ललित चौधरी

शिकारपुर : कोतवाली में अचानक एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया पहुंचे जिससे स्टाफ में भगदड़ मच गई।

एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने सभी रजिस्ट्ररों को बारिकी से चैक किया और ऑफिस के बारे में एस एस आई सुनील कुमार गौतम से जानकारी ली वहीं कोतवाली परिसर में साफ-सफाई को भी ध्यान से देखा।

वहीं एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि रजिस्ट्रर लगभग सभी सही है कुछ खामियां है उन्हें सही करने के निर्देश दे दिए है इस मौके पर कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, एस आई मनोज कुमार पटेल, व कोतवाली का स्टाफ भी मौजूद रहा।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال