बुलंदशहर। आखरी सास तक करूंगा गौ सेवा : शिवम शिकारपुरिया

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : नगर के अनुपम फार्म हाउस के निकट बम्बे पर म्रत्यु गौवंश की सूचना रवि शर्मा द्वारा प्राप्त होने पर तत्काल अपने गौ सेवको के साथ पहुंचे बजरंग दल के नगर संयोजक शिवम शिकारपुरिया ने कड़ी मेहनत के साथ गौवंश म्रत्क को दबाया।

बजरंग दल के कार्यकर्ता कहते दिखें कि नगर पालिका में जेसीबी मशीन खड़ी रहती है लेकिन नगर पालिका के अधिकारी मना कर देते है जब इस मामले कि जानकारी बजरंग दल के नगर संयोजक शिवम शिकारपुरिया से करनी चाही तो शिवम शिकारपुरिया, ने बताया कि जेसीबी मशीन हमें पुलिस द्वारा प्राप्त करनी पड़ती है या हम बजरंग दल के कार्यकर्ता किराये पर बुलवाते है।

अनुपम फार्म हाउस के निकट बम्बे पर म्रत्यु गौवंश को दबवाने के लिए शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा द्वारा जेसीबी मशीन बुलवाई गई है इस मौके पर अंकित राजपूत, मनीष सैनी, शिब्बू सैनी, विशाल, आदि बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال