बुलंदशहर। बारिश से सड़क के जलमग्न होने पर, बिजली करंट की चपेट में आए युवक

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर में हुई मूसलाधार बारिश से गुलावठी कस्बे में बिजली के खंभे में करंट उतरने पर एक युवक घायल हो गया।

गुलावठी की एक गली में मूसलाधार बारिश होने की वजह से गली में पूरी तरह से पानी भरा हुआ था तभी एक युवक गली में दूध लेने के लिए जा रहा था जो कि बिजली के खंबे के पास आते ही खंबे से करंट उतरने पर युवक घायल हो गया लोगों ने बिजली की सप्लाई को बंद करा कर युवक की जान को बचाया है।

युवक के करंट लगकर गिरने व लोगों के बचाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال