बुलंदशहर। शिकारपुर क्षेत्र में सरकारी डिग्री कॉलेज और औघोगिक क्षेत्र की मांग करते : युवा

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : नगर के एक मौहल्ले में युवा करते मांग कि शिकारपुर क्षेत्र में सरकारी डिग्री कॉलेज और औघोगिक क्षेत्र बनें विकास मंच कि टीम पहुंची।

नगर के एक मौहल्ले में मौहल्ले के युवाओं ने गर्मजोशी के साथ विकास मंच कि टीम का स्वागत किया और आश्वस्त किया कि जब भी सरकारी डिग्री कॉलेज और औघोगिक क्षेत्र की मांग के लिए जहां भी युवा कि जरूरत पड़े तो युवा विकास मंच कि टीम के साथ है और साथ रहेगा युवा कहते दिखें कि युवाओं को रोजगार चाहिए।

इस मौके पर रोविन चौधरी, निखिल चौधरी, शिवम चौधरी, शिवम शिकारपुरिया, आकाश कुमार, अर्जुन सिंह, विशाल वीआईपी, रितिक शर्मा, गगन शर्मा, पंकज, अंकित राजपूत, नितिन शर्मा, आदि मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال