अलीगढ़ | हरदुआगंज थाने में समाधान दिवस के दौरान लेखपाल की तबियत बिगड़ी

Live users

2976

रिपो० सुबेश शर्मा

हरदुआगंज : शनिवार को हरदुआगंज थाने में लगे समाधान दिवस में कस्बा जलाली द्वितीय हल्का के लेखपाल महेंद्रपाल शर्मा की तबियत बिगड़ गई। जिन्हें पुलिस ने आनन फानन उपचार के लिए अलीगढ़ भेजा।

समाधान दिवस में महेंद्रपाल शर्मा शिकायतें सुन रहे थे, कुर्सी पर बैठे हुए थे वह अचानक बेहोश होकर गिर गए, जिससे थाने में सनसनी मच गई, वहीं मौजूद जिला पंचायत सदस्य पति वीरपाल दिवाकर उन्हें लेकर दीनदयाल अस्पताल पहुंचे जहां पैरालिसिस अटैक के लक्षण देख उन्हें मेडीकल रेफर कर दिया गया। जहां वह उपचाराधीन है।

और नया पुराने

نموذج الاتصال