अलीगढ़ | हरदुआगंज थाने पहुंची पत्नी ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप

रिपो० सुबेश शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा क्षेत्र के गांव जारौठी में ब्याही विवाहिता ने पति द्वारा मारपीट करने की शिकायत थाने की है।

संभल के गिन्नौर थाना अंर्तगत गांव काशीपुर निवासी एक बेटे की मां माया ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसकी शादी जारौठी गांव में हुई थी, शादी के बाद से ही पति दहेज में बाइक की मांग कर परेशान मारपीट करने लगा, शनिवार को भी पिटाई करने की सूचना मायके देने पर पिता पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया, बेटी को थाने लेकर पहुंचे पिता ओमकार ने दामाद के विरूद्ध तहरीर दी है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال