अलीगढ़ | हरदुआगंज के जलाली में चले लाठी डंडे, चार घायल

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : कस्बा जलाली में रविवार को दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

जलाली के मोहल्ला जाना निवासी कुंवरपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को वह जलाली में लगे मेले में गया था, जहां मोहल्ले के ही युवकों ने उससे बेवजह मारपीट कर की, रविवार की शाम को वह गली से निकलकर जा रहा था, वही युवक फिर से गाली देने लगे और विरोध करने पर हमलावर उसे बचाने आए धमेंद्र, राजू व भवानीशंकर को जमकर पीटा, चारों युवक गंभीररूप से घायल हो गए, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घायलों को डॉक्टरी परिक्षण को भेजा गया है, सख्त कार्रवाई की जाएगी

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال