हरदुआगंज में होगा छट मेला का आयोजन आज

                                     


    

रिपोर्टर :- सुबेश शर्मा

हरदुआगंज । कस्बा में आज छट मेला का आयोजन किया जायेगा मेले का आयोजन बड़े ही धूमधाम से व विधि विधान से पूजन किया जायेगा।

बतादे गत वर्ष की भांति इस वर्ष छट मेले का आयोजन किया जा रहा है,मेले को देखने के लिए  दूर दूर से भक्तगण आते हैं,

जगदीश प्रसाद ने बताया की कोरोना के चलते इस बार दंगल का आयोजन नहीं किया जाएगा आज दोपहर 12:00 बजे से छठ पूजा  शाम 7:00 बजे से महा आरती  13 तारीख को छप्पन भोग मेला 3 दिन रविवार सोमवार मंगलवार मेले का आयोजन रहेगा, कोरोना के चलते मास्क पहनकर उचित दूरी बनाकर मंदिर में प्रवेश किया जाएगा



और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال