बुलंदशहर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के व्यापारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को भेजा ज्ञापन

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजी. जनपद बुलन्दशहर द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के विरोध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार को ज्ञापित एक ज्ञापन अभिहीत अधिकारी बुलन्दशहर के माध्यम से सौंपा गया।

जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के निर्देशन में प्रांत के सभी जिला मुख्यालयों पर खाद्य सुरक्षा विभाग कार्यालय पर आज यह ज्ञापन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रेषित किया जा रहा है प्रांतीय मार्गदर्शक विकास शर्मा और जिला संरक्षक अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि फूड लाइसेंस बारह महीने के लिए जारी किया जाता है जबकि ग्यारह महीने के उपरान्त ही उसके नवीनीकरण पर ₹100 प्रतिदिन लेट फीस वसूली जाती है जो कि व्यापारी उत्पीड़न की पराकाष्ठा है।

अधिकारियों द्वारा सैम्पलिंग के समय सैंपल की शीशी मौके पर सील ना करने फार्म-5 मौके पर उपलब्ध न कराने की शिकायतें लगातार प्राप्त होती है इस मौके पर जिला मार्गदर्शन चन्द्रभूषण मित्तल, जिला महामंत्री विशाल जालान, युवा जिलाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री गौरव गुप्ता, जिला मंत्री गोपाल बंसल, युवा जिला मीडिया प्रभारी मोहित गर्ग, नगर अध्यक्ष नीरज बंसल, नगर मीडिया प्रभारी राजीव बंसल, कार्यालय प्रमुख राजेश कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय मित्तल, विपिन अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, चिराग गुप्ता, प्रदीप शर्मा, नगर महामंत्री राहुल सिंह, नगर कार्यकारिणी सदस्य पंकज छिमवाल, नवीन शर्मा, लवकुश चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी राहुल कौशल, अमित भारद्वाज, पवन चौधरी, आदि उपस्थित रहे ।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0