बुलंदशहर। माता रानी की पावन अखंड ज्योति लेकर आ रहे श्रद्धालुओं के जत्थे

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : नगर में नवरात्र के मद्देनजर दिल्ली स्थित झंडेवालान व कालका मन्दिर में जल रही माता रानी की पावन अखंड ज्योति लेकर श्रद्धालुओं के जत्थों का नाचते गाते पदयात्रा कर लौटने का क्रम शुरू हो गया है डीजे की धुन पर नाचते गाते नगर क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं के जत्थे माता रानी की पावन अखंड ज्योति लेकर आ रहे श्रद्धालुओं के जत्थे वहीं नगर में पहुंचने पर लोगों ने माता रानी का आशिर्वाद प्राप्त किया।

और माता रानी से देशवासियों के लिए मंगल कामना की प्रार्थना की पहले पावन नवरात्र पर जनपद बुलन्दशहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ आसपास जनपदों में माता रानी की सामुहिक समेत घर-घर माता रानी की अखंड ज्योति जलाई जाती है कांवड़ यात्रा की तरह श्रद्धालु दिल्ली स्थित झंडेवालान व कालका मन्दिर से पद यात्रा करते हुए अखंड ज्योति लाते है।

नगर क्षेत्र में आने वाली अखंड ज्योति पूरे नवरात्र घर-घर व गली मौहल्ले में प्रज्जवलित रहती है लेकिन कोरोना काल के मद्देनजर इस पर प्रतिबंध लगा हुआ था लेकिन इस बार सभी बंदिशें दूर होने के बाद जनपद समेत आसपास के जनपदों के विभिन्न क्षेत्र से बहुतायत संख्या में श्रद्धालुओं के जत्थे दिल्ली से माता रानी की पावन अखंड ज्योति लेने के लिए रवाना हुए थे जिनके लौटने का क्रम देर रात से शुरू हो चुका है डीजे की धुन पर माता रानी की अखंड ज्योति लेकर पदयात्रा करते हुए।

श्रद्धालुओं के जत्थों के लौटने का क्रम शुरू हो गया है नगर में डीजे की धुन पर नाचते गाते गुजर रहे जत्थों को लेकर नगर का वातावरण भक्तिमय बना रहा नगर क्षेत्र से श्रद्धालुओं के जत्थे दिल्ली की ओर रवाना हुए स्वजनों द्वारा मंगल तिलक करके उन्हें रवाना किया घर-घर व मन्दिर समेत गलियों में पंडाल सजा कर माता रानी ज्योति स्थापित कर उपासना की जाएगी नगर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, सुधीर कुमार, ने कलश यात्रा बहुत शान्ति पूर्वक निकलवाई ।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0