डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से मंगलवार दिनदहाड़े दो वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को पुलिस ने एक चलती कार से बरामद कर लिया।
पुलिस की नाक के नीचे से इस तरह बच्ची का अपहरण होने के बाद महकमे में खलबली मच गई। पुलिस कार सवार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
लखीमपुर जिला के थाना निगासन अंतर्गत गांव दौलतपुर निवासी मुकेश पत्नी रेखा व बेटी शीतल के साथ पिछले वर्ष अलीगढ़ में मजदूरी करने आया था। पति-पत्नी यहां मनीषा नामक कंपनी में बतौर मजदूर इंटरलॉकिंग का काम कर रहे हैं। कंपनी ने परिवार को सासनी गेट के पास रहने के लिए मकान दिया हुआ है। वहीं वर्तमान में पुलिस कंट्रोल रूम के पास काम पर लगाया हुआ है। मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे पति पत्नी दोनों मजदूरी कर रहे थे। बच्ची शीतल उर्फ गोलू को सड़क किनारे ही एक कपड़ा ढककर सुलाया हुआ था।
इसी बीच एक सफेद रंग की कार वहां आकर रुकी। कार सवार युवक हाथ में एक कोल्डड्रिंक की बोतल व चार गिलास लेकर उतरा। सड़क किनारे दीवार के पास बोतल व गिलास को रखा। उसने देखा कि बच्ची अकेली सो रही है और आसपास कोई नहीं है। इस पर बच्ची को उठाकर कार में डाल लिया। यह नजारा जब पास में काम कर रही बच्ची की मां ने देखा तो वह चिल्लाने लगी और कार की ओर दौड़ पडी। लेकिन कार सवार तेजी से निकल गई।
सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। इस पर थाना सिविल लाइंस इंस्पेक्टर वीपी गिरी, सीओ श्वेताभ पांडेय मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई। शहर में चारों ओर नाकेबंदी कर दी गई। कुछ देर बात सूचना मिली कि बच्ची को इकरा कॉलोनी के पास एक चलती कार से बरामद कर लिया गया है। बच्ची को मेडिकल कॉलेज लाया गया और परिजनों को भी मेडिकल कॉलेज लाकर बच्ची की पहचान करायी गई। परिजनों ने बच्ची को देखते ही पहचान लिया। मासूम को गोद में लेते ही परिजनों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया। बच्ची का किसने और किस मकसद के साथ अपहरण किया था, इसकी पुलिस पड़ताल कर रही है। कार सवार से पूछताछ की जा रही है।
ऑपरेशन खुशी के तहत बच्ची को बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शहर में चोरों ओर नाकेबंदी करने के बाद यह सफलता प्राप्त हुई है। - कलानिधि नैथानी, एसएसपी