बुलंदशहर। अनाथ हुए परिवार के घर का खर्च और बच्चों की पढ़ाई कराएंगे : सीटू भाई

  

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव चौंढेरा के रहने वाले गोरी शंकर की पुलिस कर्मियों के द्वारा पिटाई किए जाने से मौत हो गई थी शिकारपुर विधानसभा के जन सेवक शिवकुमार शर्मा सीटू भाई ने रोष प्रदर्शन किया था।

पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए धरना दिया था सीटू भाई, ने कहा है कि मेरी मांग पीड़ित‌ परिवार को बीस लाख रुपए विधवा को सरकारी नौकरी और एक मकान बना कर देने की थी लेकिन सरकार के प्रतिनिधि मंत्री अनिल शर्मा, की पक्षपात निति के कारण दस लाख रुपए तक ही सिमट गई थी सीटू भाई, ने कहा है कि सरकार जो मदद नहीं कर पाई अब आगे इस परिवार की में मदद करूंगा।

शिवकुमार शर्मा सीटू भाई, फिर एक बार इस पीड़ित परिवार के घर पहुंचे सीटू भाई, ने कहा मृतक के दोनों बेटे और बेटी की पढ़ाई लिखाई किताब, कपड़ों का सारा खर्च में करूंगा ताकि यह बच्चे पिता के ना रहने पर खुद को असहाय महसूस ना करें सीटू भाई, ने कहा कि घर खर्च के लिए भी हर महीने इस परिवार की आर्थिक मदद करता रहूंगा।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0