अलीगढ़ | हरदुआगंज में नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री, नौजवान अंधकार की ओर- राम कुमार आर्य

 

हरदुआगंज : कस्बा में खुलेआम बिक रहे नशीले पदार्थों, सट्टा-जुआ के विरूद्ध हिंदुवादियों ने थाने का घिराव कर पुलिस को ज्ञापन देकर कार्रवाई कर ऐसे कार्यों पर अंकुश लगाने की मांग की हिंदुवादी रामकुमार आर्य ने बताया कि हरदुआगंज व आसपास के इलाके में इन दिनों नशीले पदार्थ जैसे स्मैक,चरस, गांजा, अफीम व  शराब अवैध रूप से बिक्री की जा रही है, जिससे अधिकतर नवयुवक नशे के आदी हो रहे हैं, यहीं नशेड़ी चोरी की वारदात करते हैं, कस्बा के अहीरपाड़ा में बीते माह मादक पदार्थों का व्यापार स्थल बना रहा है जो आज भी जारी है, लोग शाम के समय नशा की हालत में अश्लील गालियां, मारपीट कर हंगामा करते हैं कई जगहों पर सट्टे के स्टाल लगे हैं, जिनकी जानकारी स्थानीय पुलिस को है,आरोप है कि कई बार थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा गंभीरता न दिखाई। जिसपर शुक्रवार सुबह दर्जनों हिंदुवादी थाने पहुंच गए, उन्होंने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

नशे में गालियां देने से मना किया तो घर के आगे लगा दिया अंडे का ठेला

हिंदुवादी नेता रामकुमार आर्य ने बताया कि हरदुआगंज में उनका परिवार रहता है, उस गली मेंं नशे की हालत में युवक गालियां देते दिखते हैं, बीते दिनों एक नशेड़ी को ऐसा न करने से मना किया तो उसने अगले दिन घर के आगे अंडे की ढकेल लगा दी, जहां पहुंचे अराजक तत्व खुलेआम शराब पीकर फूहड़ता करने लगे, इसकी भी शिकायत पुलिस से की गई थी, जिसपर गंभीरता नहीं दिखाई गई। इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस ऐसी अनैतिक गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है, शिकायत मिली है जांच कराई जा रही है सख्त कार्रवाई करेंगे।

ये रहे मौजूद

प्रदीप वाष्र्णेय, विजय सिंह, नरेंद्र लोधी, अजय कुमार, सत्यम सिंह,खूब सिंह राजपूत, राजेश राजपूत, अनिल राजपूत, दिनेश लोधी, योगेश कुमार, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, चेतन राजपूत, कौशल कुमार, रूपेश बजरंगी, दिनेश कुमार, ओमकार सिंह, राज लोधी, हरीश राजपूत, पंकज कुमार, दीपक कुमार, आसू कुमार, अरुण कुमार, अर्जुनए कुमार।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0