निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा क्षेत्र के गांव इटावली में किसान के घेर में रविवार को अजगर दिखने से गांव में दहशत व्याप्त हो गई, सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा।
गांव इटावली निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि रविवार को उनके घेर में रखे ईंटों के ढ़ेर में अजगर दिखाई दिया, जिसकी सूचना डायल-112 दी गई, पुलिस द्वारा खबर पाकर वन विभाग के वीट प्रभारी सर्वेश व पुत्तू लाल मौके पर पहुंचे जहां जेसीबी की मदद से ईंटों को हटाकर करीब दस फीट लंबे अजगर को पकडक़र अपर गंग नहर में छोड़ा गया।