अलीगढ़ | हरदुआगंज में राजतिलक के साथ हुआ श्रीराम लीला का समापन

 

निखिल शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा में आयोजित लीला मंचन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के 14 वर्ष का वनवास पूरा करने के बाद अयोध्या पहुंचने पर राज्याभिषेक कर रामलीला महोत्सव का समापन किया गया। पंडित प्रमोद शर्मा चितरंजन शर्मा ने पूजा अर्चना कराई, इस दौरान कलाकार व अतिथियों का स्वागत किया गया।

रावण दहन की लीला के बाद रविवार को श्रीकिशनलाल मंदिर प्रांगण में भगवान रामचंद्र के अयोध्या पहुंचने पर राज्य अभिषेक की लीला का मंचन किया गया। संयोजक पूर्व चेयरमैन राजेश यादव ने कहा कि हमें भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। पिता के दिए  वचन का पालन करने राजपाट को त्याग कर चौदह वर्ष वनवास को चले गये। अधर्म रूपी रावण पर विजय पाकर धर्म की रक्षा की, इस मौके पर जयप्रकाश अग्रवाल, मनोज कुमार बंटी, सुशील जैन, राजेश मित्तल, बांके बिहारी बंसल, पुनीत पालीवाल, मुकेश पालीवाल, डॉ राजीव लोचन, ग्रीश शर्मा, हरिशंकर शर्मा, विजेंद्र चौहान, नीटू वर्मा, अमित सक्सेना, जौली सक्सेना, जगवीर सिंह, सुभाष प्रधान, दीपचंद शर्मा, अनिल अग्रवाल, सुबोध गर्ग, विनोद यादव,

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0