डेस्क समाचार दर्पण लाइव
परिवहन विभाग के सहयोग से गांधी पार्क पुलिस ने रविवार को कंपनी बाग चौराहे से फर्जी रोडवेज बस को पकड़ा है। बस चालक कमल निवासी दादरी, गौतम बुद्ध नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रोडवेज बस के रंग रूप में यूपी 14 एफटी 0850 नंबर की फर्जी रोडवेज बस कंपनी बाग चौराहे से सवारियों को बैठा रही थी। यात्रियों को भ्रमित करते हुए पहले तो बस में बैठा लेते थे। इसके बाद जब यात्री टिकट मांगते तो पता चलता कि यह बस रोडवेज की नहीं है। इस प्रकार की चार फर्जी बसें पुलिस विगत महीनों में पकड़ चुकी है।
इसी प्रकार इस रोडवेज बस से भी माफिया परिवहन निगम को चूना लगा रहे थे। पुलिस ने बस अपने कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद शाम को इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। गांधीपार्क थाने के उप निरीक्षक डॉ. अमित मलिक, कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार व विष्णु कुमार ने यह फर्जी बस व चालक को गिरफ्तार किया है।